सिवनी। जनपद घँसौर के उत्तर वनमण्डल नाका झिंझरई में सरकारी भवन बना है, जिसकी स्थिति बहुत खराब है। पूरी छत से पानी आता है। नाकेदार नीचे पन्नी बांध कर एक कोने में पानी गिरते है और मौत को गले लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन कर जन सेवा नोकरी कर रहे है, वही समाज सेवी नारायण सिंह पटेल नाकेदार घर अपने कुछ सत्यापन के कागज लेने गए तो निवास की स्थिति देख कर हैरान हो गए।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग और उत्तर वनमण्डल अधिकारी सिवनी से लोगों ने मांग की है कि उक्त गृहनिवास को तत्काल रिपेयर कराकर सरकारी कर्मचारी की जानमाल के खतरे को बचाये साथ में बाउंड्रीबाल का निर्माण कार्य भी किया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।