सिवनी। मध्य रात्रि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की गई है। वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में लकड़ी काट रहे हैं।
सूचना मिलने पर एसडीओ आशीष पांडे के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई। इस टीम में रेंज अफसर विलास डोंगरे और परिक्षेत्र सहायक कोमल सिंग बघेल वन रक्षक जयपाल इडपाचे, वन रक्षक राकेश कोलेकर, वन रक्षक शारिक खान, वन रक्षक विजय बरकड़े सहित वन श्रमिको की टीम बना कर मौके के लिए रवाना की गई।
रुखड़ रेंज के गण्डा टोला बीट के कक्ष क्रमांक P456 में चार आरोपीयो को लकड़ी काटते हुए रंगे हाथ धरे दबोचा है। आरोपियों के पास से लकड़ी काटने के औजार और आधा घन मीटर लकड़ी जप्त की गई है। फिलहाल गिरफ्त में आये आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध की धाराओं के तहत मामला कायम कर विवेचना जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।