सिवनी। विकासखंड केवलारी के ग्रामपंचायत ढुटेरा में रोजगार सहायक का एक फरियादी पीड़ित ग्रामीण से रिश्वत के रुपये लेते हुए का वीडियो वायरल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत ढुटेरा में पदस्थ रोजगार सहायक को वही के गांव निवासी अनिल ने पशु शेड बनवाने के लिए आवेदन दिया था। पीड़ित अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि पशु शेड बनवाए जाने के लिए रोजगार सहायक ने 25000 की रिश्वत मांगी थी। अनिल ने जब रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार राशि दी तो रिश्वत की राशि देने से पहले अपने मोबाइल मैं वीडियो फंक्शन चालू करके रोजगार सहायक द्वारा लेने और रुपए गिनने का वीडियो बन गया। रुपए लेने के बाद भी अभी तक पशु शेड नहीं बनाने से परेशान अनिल वीडियो को वायरल कर दिया।
इस मामले में आरोप लगाने वाले अनिल ने बताया कि रिश्वत की राशि 10000 रुपये वह पहले ही दे चुका था। रोजगार सहायक के द्वारा ली गई रिश्वत की राशि को गिनते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि अब इस पर अधिकारी कार्यवाही करेंगे। वही ताजा समाचार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

