सिवनी।
विगत कई वर्षों से छिंदवाड़ा चौक में शौचालय की मांग की जा रही थी। इस कार्य के लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी गई थी, जिसमें 1400000 रुपए की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण आमजनों की सुविधा हेतु स्वीकृत किया गया था।
उक्त निर्माण कार्य के लिए स्थान उपलब्ध नहीं हो रहा था और अतिक्रमण भी था। आज नगर पालिका के हमले के द्वारा संतोष तिवारी इंजीनियर एवं श्रीमती वंदना मरकाम इंजीनियर के नेतृत्व में छिंदवाड़ा चौक से अतिक्रमण हटाया गया, इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री संतोष नगपुरे, सत्यनारायण अग्रवाल, शिव सनोडिया, नरेश माना ठाकुर समेत व्यापारी एव नागरिकगण उपस्थित रहे। जल्दी उक्त स्थान में लेआउट प्रदान कर ₹1400000 की लागत से सुव्यवस्थित सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे कि यहां आने जाने वाले किसान, व्यापारी, महिलाएं एवं राहगीरों को सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विदित हो कि कुछ दिनों पहले उक्त मांग को लेकर नगर भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष अभिषेक दुबे ने कलेक्टर राहुल फटिंग से मुलाकात की
थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।