सिवनी। जिला से 154 किलोमीटर सुदूर घँसौर जनपद के ग्राम पंचायत झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती रजिस्ट्रेशन पोर्टल चालू करने की मांग की है।
आयुक्त लोकशिक्षण, डी पी आई, संचालक जीएफएमएस भोपाल को लिखे पत्र में बताया कि 2018 के बाद पोर्टल बन्द है, जिसके कारण स्कोरकार्ड नही है। नए लोगो के पास ओर बिना स्कोरकार्ड नए अतिथि शिक्षक भर्ती नही हो रही है। ओर लाइन रखने के आदेश भी नही दिए जिम्मेदार अधिकारी ने। जबकि प्रतिवर्ष बीए, बीएससी, एमएससी, एमए अभ्यर्थी अच्छे अंको से पास हो रहे है। परंतु पोर्टल बन्द होने से रजिस्ट्रेशन नही हो रहा है। वही 2018 तक कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक को बोनस अनुभव के 25 अंक दिए गए है। उसी प्रकार 2018 से अभी तक 2021 तक के कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक को अनुभव के अंक दिए जाएं और प्रतिवर्ष दिए जाएं यही शिक्षक शून्य शालाओ में कार्य कर परिणाम दे रहे है और इनको भी उसी वेतनमान में स्थाई पदस्त करें। जिससे इनका हक न छीना जावे। उक्त मांग समाजसेवी ने करते हुए पोर्टल तत्काल चालू किये जाने की बात की।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।