सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में दिनांक 08.09.2021 की रात्री मुखबीर सूचना मिली की जबलपुर की ओर से एक कंटेनर में गौवंश को भर कर कत्लखाने ले जा रहे है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन केके अवस्थी के द्वारा थाना प्रभारी छपारा को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी छपारा के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा बंजारी घाटी के पास नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कंटेनर क्रमांक RJ-18 GA-9981 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त कंटेनर के चालक व कंडक्टर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कंटेनर छोड़ कर भाग गए। पुलिस द्वारा कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 48 नग गौवंश भरे मिले जिन्हें सुरक्षित पिंडरई गौशाला भिजवाया गया। अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध थाना छपारा में अप क्र. 429/21 धारा 4.6.9 गौवंश अधीनियम 6.7 म.प्र. कृषक पशु परीक्षण 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधीनियम 66/192 मो. व्ही. एक्ट प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी जारी है।
जप्त संपत्ति: 1. कुल 48 नग गौवंश मवेशी ।
- वाहन कंटेनर क्रमांक RJ-18 GA-9981 कीमती 15 लाख रुपये |
कुल मशरुका:- कुल 15,00,000/- रुपये ( पंद्रह लाख रुपये) । सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी श्री अभिषेक चौधरी (प्रशिक्षु डीएसपी) उप निरी.जे.एस उईके, प्र0आर0 53 जयेन्द्र सिंह बघेल, 41 कंधीलाल सैयाम, 228 राजकुमार बघेल, आर. गजेंद्र समरीते, चालक नरेश अहीरवार, सैनिक श्याम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।