सिवनी। विकासखंड बरघाट के धारनाकला के एक तालाब में 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बरघाट पुलिस मोके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम के ही निवासी राहुल पिता स्वर्गिय मनोहर भालेकर (19) के रूप में हो पाई है। परिजनों ने शव को तालाब में देखा और इस मामले में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बरघाट पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
मृतक अवस्था में मिले राहुल के परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व से ही राहुल भालेकर घर से खाना खाकर निकला था जो दूसरे दिन तक भी घर नहीं पहुंचा। जिसकी तलाश रिस्तेदारी में पतासाजी की गई। जिनका पता नही चला दूसरे दिन 9 बजे ग्राम के आम तालाब में लाश मिली। जिसे देखकर परिजनों ने षड्यंत्र कर उक्त युवक की दर्दनाक हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं परिजनों ने बरघाट पुलिस से उक्त मामले की सूक्ष्मता से जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।