सिवनी। जिले में आदेश भी अजीबो गरीबों निकल रहे हैं। घंसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत ब्यौहारी के प्राथमिक शाला में पदस्थ एक शिक्षक जो अभी तक बीएलओ के चार्ज में भी था अब उक्त शिक्षक को आँख में कम दिखाई देने के कारण बीएलओ पद से तो हटा दिया गया है लेकिन उसी स्कूल में गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए रखा गया है। कम दिखने वाले ऐसे शिक्षक को अब गांव के ग्रामीण, अभिभावकों ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से 20 साल की सेवा या 50 वर्ष की उम्र को देखते हुए सेवानिवृत्त किये जाने की मांग कलेक्टर से की है।
मामला सिवनी जिला के घँसौर जनपद के ग्राम पंचायत ब्यौहारी के प्राथमिक शाला का है। यहाँ पदस्थ शिक्षक पुसू लाल सेन को आँखों मे कम दिखाई देने के कारण बीएलओ पद से हटाया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली मुख्यं निर्वाचन अधिकारी भोपाल मध्यप्रदेश जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सिवनी के पत्र क्रमाक 2050/2019 दिनाक 25/11/19 के तहत निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 1117 लखनादौन के आदेश क्रमांक 813/ निर्वाचन/2021 दिनाँक 2/9/2021 के अनुसार नए बीएलओ शिक्षक नारायण रजक होंगे।
वही ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर ओर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सिवनी से मांग है कि उक्त शिक्षक को आँखों मे कम दिखाई देने के कारण प्राथमिक शाला के बच्चों को पढ़ाई नही कराया जा सकता। निर्वाचन अधिकारी के पत्रानुसार इसलिए ग्रामीण मांग करते है उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से 20 साल की सेवा या 50 वर्ष की उम्र को देखते हुए सेवानिवृत्त किया जावे जिससे हमारे स्कूल के आदिवासी ग़रीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके।
वही आयुक्त के आदेश के बाद भी कई शिक्षको का अटैचमेन्ट भी अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाप्त नहीं किया गया है। जिले अधिकारी अपने उच्चाधिकारियों, आयुक्त के आदेश की भी अवहेलना करने से नहीं चूक रहे हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।