सिवनी। प्रातःकाल लघु शंका गई पत्नी को जब आने में कुछ विलंब हुआ तो पति ने पत्नी के ऊपर चरित्र संदेह व्यक्त करते हुए अपनी पत्नी के ऊपर सब्बल से वार करते हुए 32 वर्षीय पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। सूचना मिलते ही केवलारी थाना प्रभारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और फरार हत्यारे पति को गांव से ही दबोच लिया।
केवलारी थाना प्रभारी एसडी सनोडिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह गांव पाथरफोड़ी में 35 वर्षीय लक्ष्मण पिता निरपत मर्सकोले ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी सीता की नृशंस हत्या कर दिया। उसकी पत्नी सीता मंगलवार को सुबह 5 बजे लघुशंका करने गई थी। वहां से आने में जब उसे कुछ विलंब हुआ तो पति लक्ष्मण अपना आपा खो बैठा और पत्नी पर चरित्र संदेह का लांछन लगाते हुए उससे लड़ने झगड़ने लगा। इस दौरान घर पर सीता का 14 वर्षीय पुत्र व सीता की 55 वर्षीय सास इमरतो बाई भी घर में मौजूद थी। पति लक्ष्मण ने जिस कमरे में माँ व बेटा सो रहे थे उस कमरे को बंद कर दिया और दूसरे कमरे पर पत्नी सीता से लड़ते हुए घर में रखी सब्बल से सीता पर प्रहार कर दिया। सब्बल सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में पड़ते ही रक्त की धारा बह निकली और घटनास्थल पर ही पत्नी सीता ने दम तोड़ दिया।
चरित्र संदेह पर हत्या करने के बाद हत्यारा पति लक्ष्मण घर से फरार हो गया। परिजनों व गांव वालों ने इसकी सूचना केवलारी थाना में दी। जहां केवलारी थाना में पदस्थ थाना प्रभारी एचडी सनोडिया, एसआई महेंद्र चौधरी, उप निरीक्षक सुनील कोलारे, 100 डायल स्टॉप आरक्षक वीरेंद्र चंदेल, आरक्षक आनंद चोरिया व अन्य मौके स्थल पर पहुंचे। जहां फरार पति लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।