सिवनी स्वास्थ्य

वैक्सिनेशन महाअभियान कोविड 19 कार्यक्रम में युवाओं ने दिखाया उत्साह

सिवनी/केवलारी। भारत सरकार,मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार ,राष्ट्रीय कोविड-19 विशाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखते ही बन पड़ा। साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोगों में कोरोनावायरस से होने वाली खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रथम डोज एवं सेकंड डोज के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

अब कोरोना वायरस से लड़ने के लिए, खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता के चलते,बीमारी से लड़ने में, लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने में वैक्सीन का लगवाना बहुत जरुरी है। इस विशाल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों, बैनगंगा प्रेस क्लब केवलारी,अमित सिंह एसडीएम केवलारी, हरीश लालवानी तहसीलदार, नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी अमित रिनायत केवलारी ,cmo नगर परिषद शिव बघेल,सिविल अस्पताल के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के लाकरा, श्रीमती डॉ जी लाकरा,डॉ इंद्र कुमार सतनाम डॉ विजेंद्र उइके ,मंतोष नरेती, श्रीमती इंद्रा अड़कने, सोनम तिवारी, संतकुमारी भलावी, अमित तिवारी, सुखकन टेकाम,पंकज तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण महिला बाल विकास के कर्मचारी गण पुलिस प्रशासन सहित अनेक लोगों ने आम जनता क्षेत्रवासियों से कोरोनावायरस की बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करते हुए इस महाअभियान की शुरुआत की गई ।इस अभियान में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग सहित सभी लोगों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उनके शेड्यूल के हिसाब से लगाई गई।

उगली – कोविड केन्द्र में लगभग 300 लोगों को दिया गया कोवैक्सीन का डोज। सरंडी एवं घुरवाडा में पूर्ण टीकाकरण।

माध्यमिक शाला झिंझरई में महा वेक्सीनेशन

जिले से सूदूर 154 किलोमीटर घंसौर जनपद के माध्यमिक शाला झिंझरई में जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन की मनसा अनुरूप आज झिंझरई में वेक्सिनेशन किया गया जिसमें एएनएम सीमा पटेल, सचिव तिरात कुमरे, शिक्षक प्रमोद चौधरी, पूर्व सरपंच जनकी वरकड़े की अहम भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *