सिवनी/केवलारी। आदिवासी बहुल अंचल के गरीब मजदूर ,व्यापारी, छात्र-छात्राएं एवं रोज अप डाउन करने वाले कर्मचारी मजदूर वर्ग के लोग जो सिवनी, मंडला व बालाघाट क्षेत्र में एक बहुत बड़ी आबादी के रूप में रहते हैं। जो कि रेलसुविधाओ से आज तक वंचित हैं। आज इन जिलों में छोटी रेल लाइन नैरोगेज ट्रेन का पूर्ण रूप से ब्रॉडगेज बड़ी लाइन के रूप में परिवर्तन हो गया है।
कुछ समय पहले कोरोना बीमारी के चलते, कोरोना लॉकडाउन लगने के समय तक गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर से होते हुए जबलपुर के साथ ही उत्तर दक्षिण क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शहरों को जाने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी रेल सुविधा का आवागमन के रूप में रेल परिचालन से लोगों को समय एवं रुपयों की बचत होना शुरू हो गया था। परंतु लॉकडाउन के चलते सारी ट्रेनों का संचालन, परिचालन बंद कर दिया गया। परंतु अब जबकि वर्तमान समय में है आमजन, लोगों की सारी गतिविधियां सामान्य हो चली है और बसों का नियमित संचालन भी प्रारंभ हो गया है, तो ऐसे में ट्रेनों का संचालन नहीं होना, इस क्षेत्र की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय साबित हो रहा है।
इस क्षेत्र की गरीब आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को कोरोना काल के आर्थिक संकट में रुपए पैसों के साथ समय की काफी बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों के सांसदों के माध्यम से कई बार आम जनता ने मांग उठाई की ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन परिचालन किया जाए। परंतु रेलवे विभाग के द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद नैरोगेज की छोटी लाइन को ब्रॉडगेज में बदला गया है । ऐसे में इन लाइनों का सुचारू रूप से संचालन होगा तो रेलवे को एक सुनिश्चित आय का साधन बनेगा। माल गाड़ियों में माल ढोने से रेलवे विभाग को अतिरिक्त आय प्रारम्भ हो जाएगी। इन सब से विकास की दौड़ में पिछड़े हुए इन जिलो के क्षेत्रवासियों को रेल सुविधाओं का फायदा हो सकेगा। रेल विभाग के रेल मंत्री, रेलवे विभाग के जी.एम, नागपुर रेल मंडल के डी आर एम श्री मनिन्दर उप्पल से सिवनी मंडला बालाघाट के जागरूक नागरिकों ने गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, पिंडरई, घंसौर, शिकारा स्टेशनों से होते हुए जबलपुर के लिए छोटी लाइन नैरोगेज के समय जो समय सारणी पर चलाई जा रही थी। उन ट्रेनों की टाइमिंग पर डेमू ट्रेन एवं पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रेलवे विभाग करें। जिससे क्षेत्र के लोगों को रेलसुविधाओ के साथ साथ, देश के विकाश की मुख्यधारा में जुड़कर,लोगों को फायदा मिल सकेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।