सिवनी। मामला सिवनी जिले से 154 किलोमीटर सुदूर घंसौर तहसील का ग्राम झिंझरई का है। ग्राम झिंझरई 6 पंचायत और 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम है। जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ने घंसौर तहसीलदार, एसडीएम राजस्व, कलेक्टर सिवनी, कमिश्नर जबलपुर को 2000 से प्रतिवर्ष उक्त खसरा नम्बर की सरकारी भूमि सरकारी प्रयोजन हेतु आरक्षित है। जिसे सुरक्षित करने 22 गांव के विकास के लिए परंतु घंसौर अधिकारियों की उदासीनता से उक्त खसरा नम्बर, 209, 156, 207, 139 में भूमाफियाओं का अबैध अतिक्रमण है। जिसका पंचनामा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के सख्त निर्देश पर पटवारी हल्का नंबर 62 ने झिंझरई अपने दल के साथ 7 जुलाई को पहुचकर सीमांकन किया और अवैध अतिक्रमण पाया गया जिसकी सूची प्रशासन को पंचनामा बनाकर दिया। अब ग्रामीणों में हर्ष जल्द अवैध अतिक्रमण मुक्त होगी सरकारी प्रयोजन की आरक्षित भूमि वही अवैध अतिक्रमणकर्ताओ की सूची खसरा नम्बर 209 रकवा 8.4 हे,
बिजय/ कलीराम गोड 540 वर्गमीटर, शिवलेश/ लक्ष्मण 54 वर्गमीटर,राकेश उर्फ रिक्कू कुर्मी/ टोकराम 40 वर्गमीटर,रमेश/ सुभाई गोड 32 वर्गमीटर,सिद्धू कुर्मी/ मिश्री लाल 420 वर्गमीटर,महेंद्र कुर्मी/ लट्टू 247 वर्गमीटर,बिनोद कुर्मी/ पंचम 117 वर्गमीटर,प्रकाश कुर्मी/ ईश्वर 588 वर्गमीटर,रम्मू/ कलीराम 230 वर्गमीटर,मुकेश कुर्मो/ बारे लाल,
खसरा नम्बर 156 रकवा 2.49 हे
में राजेश उर्फ रज्जु कुर्मी/ डेलन सिह 307.25 वर्गमीटर,शैलेन्द्र उर्फ सेलू/ नंदकिशोर 307 वर्गमीटर, अमर सिह कुर्मी/ लट्टू 550 वर्गमीटर,अवधेश कुर्मी/अमर सिंह 600 वर्गमीटर, कैलाश / जनकी वरकड़े 40 वर्गमीटर,मनीराम मर्सकोले/ शिवचरण 131 वर्गमीटर, राकेश नाइ/लछि नाइ 20 वर्गमीटर,
खसरा नम्बर 207 रकवा 2.9 हे में
संतोष कुर्मी/द्रोपत 40 वर्गमीटर, नारान उर्फ द्रोपत कुर्मी/ गोरेलाल 55 वर्गमीटर,राजाराम चौधरी सचिव/देवलाल 114 वर्गमीटर,श्रीमती पुष्पा कुर्मी/ बसंत 212 वर्गमीटर, शिवम उर्फ राहुल/राजाराम कुर्मी 210 वर्गमीटर, मुकेश पटेल/ कोदू 60 वर्गमीटर,निक्कू/ कंछेदी कुर्मी 90 वर्गमीटर
खसरा नम्बर 139 रकवा 3.4 हे, में दिनेश उर्फ दाससु कुर्मी/ रामसिंह 217 वर्गमीटर, नीलू यादव / गुमानी 90 वर्गमीटर, राजेन्द्र कुर्मी उर्फ राजू/मुकुंद 112 वर्गमीटर, मुकुंद कुर्मी/ प्रेम लाल 312 वर्गमीटर, मंतो बाई कुर्मी/दिनेश 312 वर्गमीटर, राजू सेन/ खुशीलाल नाइ 55 वर्गमीटर इस प्रकार अवैध अतिक्रमण की सूची पटवारी के दुवारा बना कर सरकारी आरक्षित सरकारी प्रयोजनकी भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने कलेक्टर को भेजे वही ग्रामीणों की मांग पर। भूमाफिया राजेश उर्फ़ रज्जु फौजी कृषिकेन्द्र, दिनेश उर्फ दाससु केशव कृषिकेन्द्र को कलेक्टर के निर्देश पर दिनाँक 28 जून 2021 को कृषि विभाग सिवनी के एस डी ओ 5 बजे शील किये वही ग्रामीणों ने बताया सभी अतिक्रमण करता भूमि हैं नही है सभी के पास बहुत जमीन है सभी अतिक्रमण कर्ताओ के ऊपर एफआईआर होना चाहिए बिकाश रुका है 22 ग्रामो का उक्त वर्णित खसरा नम्बर में प19 गाओ का वाटर फिल्टर है मिडिल/ प्राइमरी/आंगनबाड़ी,ओर सी एम राइस स्कूल खसरा नम्बर 209 ओर 207 ओर गोदाम,सोसायटी,बैंक, अस्पताल,खसरा नम्बर 156 में सामुदायिक भवन,पोस्टऑफिस,100- 100 सीटर एसटी/एससी/ओबीसी छात्रवास,20 कर्मचारी निवास ग्रह,खसरा नम्बर 139 गो सम्बर्धन केन्द्र गौशाला ओर अन्य वही ग्रामीणों ने सिवनी कलेक्टर से मांग किये है कि जल्द से जल्द उक्त सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर 22 ग्रामो के हित मे प्रस्तावित निर्माण कराया जावे ओर भफ़ियाओ को बेदख़ल कर मामला चलाया जावे ताकि भविष्य में कोई दोबारा सरकारी जमीन में अवैध अतिक्रमण न कर पाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

