सिवनी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में शुक्रवार को एनसीसी की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई।
24 M.P. बटालियन एनसीसी द्वारा आज दिनांक 20/ 08 /2021 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में 9th कक्षा के छात्र छात्राओं का एनसीसी में चयन किया गया ।
जिसमें 24 MP बटालियन से आये ड्रिल इन्सटेक्टर (डीआई) सुबेदार गुरदीप सिंह एवं हवलदार खेव राज छेत्री द्वारा चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया के दौरान दौड़, माप, फ्लैट फुट मार्च, आठवीं का प्रतिशत एवं अन्य मापदंड भी देखा गया ।
चयन प्रक्रिया के समय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस सी सिंह, मोहन विश्वकर्मा तथा एनसीसी अधिकारी अनिल राजपूत उपस्थित रहे।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।