सिवनी। ग्राम पंचायत बखरी मैं श्रावण मास के अंतिम सावन सोमवार में मोक्षधाम वैनगंगा तट स्थित सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने अभिषेक किया।

सोमवार विधि विधान के साथ अभिषेक पूजन पाठ के उपरांत यहां पौधारोपण भी किया गया साथ ही भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

केवलारी – धर्म रक्षा सेना और राष्ट्रीय बजरंग दल केवलारी के तत्वावधान में आज सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा मां वैनगंगा केवलारी से नगर के सभी शिवालयों में जलाभिषेक किया गया।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

