सिवनी। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बंडोल में सोमवार को युवकों ने बाइक रैली निकाली। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसे लेकर बंडोल क्षेत्र के उत्साही व सामाजिक युवकों ने हाथ में झंडे लेकर बंडोल में वाहन रैली निकाली।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 9 अगस्त को डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा के पास विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर संयुक्त किसान मोर्चा भारत बचाओ आंदोलन की शुरुआत भी की गई इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।