सिवनी। बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12:15 बजे बाईपास के पास एक बाइक चालक राहगीरों को लहूलुहान हालत में जख्मी हालत में नजर आया। जिसकी सूचना राहगीरों ने रात में 108 के पीएमटी पिंटू बुआडे व पायलट विजय वर्मा को दी। सूचना मिलते ही रात-दिन सेवा में लगे 108 के कर्मचारी बुधवार-गुरुवार रात को बींझावाड़ा बायपास पहुंचे जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डूंडासिवनी निवासी सुधीर पिता घसीटा उम्र 35 बींझावाड़ा बाईपास के पास गंभीर रूप से घायल मिला। युवक का पास सोने-चांदी के जेवरात भी थे। वही युवक MP 49B 3419 बाइक से जा रहा था।
वही प्रारंभिक उपचार के दौरान एमपी पिंटू बुआड़े और पायलट विजय वर्मा को घायल सुधीर के पास से सोने-चांदी के जेवरात भी मिले। जिसे उन्होंने उसकी भी फोटो खींचकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दी। घायल युवक के पास सोने के कान के झुमके, सोने के मंगलसूत्र की पत्ती, चांदी के पैर पट्टी मिली। युवक रात में कहा से कहा जा रहा था और घायल कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी अज्ञात है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।