सिवनी। बंडोल पुलिस द्वारा होटल ढाबा संचालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही से हड़कंप मचा है। पुलिस ने अवैध शराब रखने पर अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री श्याम कुमार मरावी .एसडीओपी सिवनी भगतसिंह घोठरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।
थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा क्षेत्र मे लागातार अवैध गतिविधियो पर लगाम कस के रखा जा रहा है। दिनांक 03.08.21 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बंडोल क्षेत्र मे संचालित ढाबा व होटलो मे देशी एवं अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से रखा जा रहा है एवं उनका विक्रय किया जा रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम उनि. विष्णु वर्मा, कार्य, उनि. महेश दुबे, सउनि बी.एस. प्रजापति, कार्यवाहक सउनि. अशोक सेन. प्र. आर. सकनसिंह सरयाम, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे को तत्काल थाना से रवाना कर ढाबा एवं होटलो को चैक कर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया गया।
दौरान होटल ढाबा चैक करने के ग्राम बंडोल में अंकित साहू की दुकान में अवैध अंग्रेजी शराब 11 बोतल बियर, पावरफुल दो बाटल बियर किंग फिशर, 5 पाव मेग डाबल जिसमें 02 पाव बिस्की तीन पाव रम, 02 पाव रायल स्टेज एवं शराब बिक्री रकम 550 रूपये मिली, शराब अवैध रुप रखना पाया गया जो दुकान संचालक अंकित साहू पिता मोहनलाल साहू निवासी मातामंदिर के पास सिवनी के विरुद्ध धारा 34,36 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई।
आरोपित में 1. अंकित साहू पिता मोहनलाल साहू उम्र 23 साल निवासी मातामंदिर के पास सिवनी
इस कार्य में थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, उनि. विष्णु वर्मा, कार्य उनि. महेश दुबे, सउनि बी. एस. प्रजापति, कार्यवाहक अशोक सेन. प्र. आर. सकनसिंह सरयाम आर. बृजेन्द्र लोखण् का सराहनीय कार्य रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।