क्राइम सिवनी

जुआ खेलते 12 जुआड़ी गिरफ्तार, 3 बाइक, 7 मोबाइल जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक व्दारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है निर्देशों के पालन सभी थाना प्रभारियो के द्वारा कड़ाई से अपने अपने थाना क्षेत्र में कराया जा रहा है।

शनिवार 31 जुलाई को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चारगाँव मे कुछ जुआङियान गाय के कोठे मे बंद कमरे मे जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना से एसडीओपी सिवनी भगतसिंह गोठरिया को अवगत कराते हुये के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये, जुआ रेङ कार्यवाही किये, जो ग्राम चारगाँव मे बंद कमरे मे 12 जुआङियान 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो का हार जीत का दाव लगा रहे थे, जिन्हे रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके पास एवं फङ से कुल 62000/- रुपये जप्त किये गये एवं 03 मो.सा.07 नग मोबाईल को भी जप्त किया गया। सभी आरोपियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवा गई एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही प्रथक से की गई।

गिरफ्तार आरोपी में

1.कृष्ण कुमार पिता गेरा बंजारा 28 निवासी ग्राम चारगाँव ।

  1. युसुफ पिता मुन्ना अंसारी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बखारी।
  2. काशीराम पिता पाँचू राठौर उम्र 52 साल निवासी चारगांव ।
  3. रमेश पिता हरिसिंह ठाकूर (राजपूत) उम्र 36 साल निवासी ग्राम
  4. महेश पिता पूरनलाल बंजारा 35 साल निवासी चारगांव ।
  5. जयभोले पिता बाबू बंजारा उम्र 31 साल निवासी चारगाँव ।
  6. मेहतराम पिता पूरनलाल बंजारा उम्र 40 साल निवासी चारगाँव ।
  7. अंतरध्यानी पिता स्वामी बंजारा उम्र 33 साल निवासी चारगांव।
  8. सजन पिता मनबोध बंजारा 34 साल निवासी ओरिया रैयत ।
  9. रवि पिता अमरसिंह बंजारा 40 साल निवासी चारगाँव ।
  10. भूरा उर्फ स्वामी बंजारा उम्र 40 साल निवासी चारगाँव ।

12 सोनू निवाली ग्राम चारगांव।

जप्ती- 62000/- रुपये, 02 मोटर सायकिल, 07 नग मोबाईल फोन।

सराहनीय कार्य थाना प्रभारी उ.नि.दिलीप पंचेश्वर, कार्य उनि. महेश दुबे, कार्य. सउनि. अशोक सेन, प्र. आर. जसवंतसिंह, प्र. आर. अमरलाल उइके, आर. विश्राम धुर्वे, आर. सतीश पाल

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *