https://youtu.be/-AQKSokWwtQ
सिवनी। बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की किल्लत से ग्रामीण हालाकान है। जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बिठली के गांव राघादेही में पेयजल की व्यवस्था में ग्रामीणों को गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामवासियों की समस्या यहीं समाप्त नहीं हुई है, नल से मिलने वाला पानी भी उन्हें 3 दिन के अंतराल में एक बार मिल रहा है। जिससे ग्रामीण एक बार पानी भरकर उसका संचय कर किसी तरह से काम चलाने मजबूर हैं।

राघादेही निवासी जानकी चंद्रवंशी, लज्जा चंद्रवंशी, बसंती चंद्रवंशी, फागू लाल उईक, शिवनंदन चंद्रवंशी, अनीता, सुखचैन आदि ने बताया कि गांव में पानी की समस्या कई वर्षों से है। गर्मी के मौसम में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है। वर्तमान बारिश के मौसम में गांव से दूर एकमात्र नल से पानी मिल रहा है। नल 3 दिन के अंतराल में 1 दिन आता है जिसके कारण नल में पानी भरने वालों की काफी भीड़ भी लग जाती है। साथ ही नल से 1 घंटे ही पानी मिलता है, जिससे लोग पीने के पानी की व्यवस्था में जल संग्रह करते हैं।

पानी टंकी का निर्माण – गांव राघादेही में स्कूल के समीप 1 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कार्य जारी है। लगभग 11 लाख रुपए की लागत से जून माह से पेयजल टंकी का निर्माण कार्य जारी है। वहीं गांव में ग्रामीणों के घर के सामने नल भी लग चुके हैं। पानी टंकी शीघ्र निर्माण हो और ग्रामीणों को घर के सामने लगे नल से पीने का पानी मिले इसकी आस में ग्रामीण हैं। पानी टंकी का काम बीम कॉलम व सीढ़ी के साथ इससे लगे गार्डरूम का फिलहाल निर्माण कार्य काफी हो गया है। ऊपरी हिस्से का काम शेष है। ठेकेदार गिरीश पटेल ने बताया कि लगभग डेढ़ माह में पानी टंकी व गार्ड रूम का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
कीचड़ दलदल मार्ग से परेशानी – राघादेही में 4 टोला हैं और लगभग 125 घर की बस्ती वाले गांव के ग्रामीणों को लगभग 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने जाना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में पक्की सड़क के बाद कच्चे मार्ग से पानी लाने में ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहीं दलदल व फिसलन चिकनी मिट्टी के कारण सिर में पानी से भरी गुंडी लेकर जाने में कई बार फिसल कर गिरने से महिलाएं जख्मी भी हो गई हैं।
इस मामले में सचिव ओमकार बघेल ने बताया कि गांव में पानी पर्याप्त मात्रा में है लेकिन बिजली की समस्या के कारण पेयजल सप्लाई करने में खासी दिक्कत हो रही है। यह समस्या गांव बिठली और राघादेही में बिजली के कारण बन रही है। गांव में बिजली के खंभे टूटे हैं। तार टूट कर खेतों में झूल रहे हैं। खेतों में लगे बिजली के पोल भी झुक चुके हैं झूलते तारों से आपस में तार के टकराने से शॉर्ट सर्किट होने के कारण चाहे जब गांव की लाइट बंद हो जाती है। वहीं इस मामले में विद्युत अधिकारी को कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं राघादेही गांव में एक ग्रामीण के आंगन में बिजली का टूटा पोल लगा है। इससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही 15 दिन पहले गांव में एक ग्रामीण की भैंस बिजली के तार की चपेट में आने से मृत हो गई। सचिव ने बताया कि सभी समस्या की जड़ बिजली आपूर्ति का सही तरीके से नियमित रूप से सप्लाई ना होना ही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

