सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व मादक पदार्थों पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के मरावी एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को दिए गए है।
इसी तारतम्य में दिनांक 25 जुलाई 2021 को थाना लखनादौन में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लखनादौन के मिशनटोरिया वार्ड 04 निवासी दूधनलाल उईके अपने बाड़े में गांजे की अवैध खेती कर रहा है ।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन आर एन परतेती के द्वारा थाना प्रभारी लखनादौन को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना लखनादौन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा लखनादौन नगर के वार्ड नं. 04 निवासी दूधनलाल उईके के घर की घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां संदेही के मकान के समीप बने बाड़े में 08 नग गांजे के हरे पत्तेदार पौधे लगे हुए मिले। जिसे इलेक्ट्रानिक काँटे से नाप-तौल करने पर जड़ सहित कुल वजन 27 किलो 266 ग्राम विधिवत् जप्त कर आरोपी दूधनलाल उईके के विरुध्द थाना लखनादौन में अप क्र. 337/2021 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी : 1. दूधनलाल उईके पिता रिखी लाल उईके निवासी मिशनटोरिया लखनादौन । जप्त संपत्ति मादक पदार्थ गांजे के 08 नग हरे पत्तेदार पौधे कुल वजन 27 किलो 266 ग्राम । कुल मशरुका :- कुल 1,63,602 /- रुपये (एक लाख त्रेसठ हजार छ: सौ दो रुपये ) ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी के० एस० मरावी, उनि. मनीश बंसोल, प्रआर 151 हल्के बरकडे, आर 43 नवनीत पाण्डे, आर 198 अनिल लोखण्डे, मआर 602 साधना यादव, आर० चालक 650 प्रकाश उइके, सैनिक 322 सोमनाथ की भूमिका सराहनीय रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।