मध्य प्रदेश सिवनी

देशी डिप्लोमा प्रमाण-पत्र का वितरण,,,

सिवनी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन संस्थान, मैनेज हैदराबाद के तकनीकी दिशा- निर्देषों द्वारा आत्मा परियोजना के सहयोग से नोडल टेनिंग इंस्टीट्यूट कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी द्वारा प्रथम बैच में पंजीकृत जिले के 36 आदान विक्रेताओं को एक वर्षीय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंषन सर्विसेज फार इन्पुट डीलर्स (देशी) कोर्स शुरू किया गया था।

जिले के प्रथम बैच के कृषि आदान विक्रेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ द्वारा बताया गया की पाठ्यक्रम का प्रमुख उद्देष्य कृषकों को नवीनतम तकनीक एवं आदानों के साथ ही किसानों की बेहतर सेवा करने में आप सभी लोग सक्षम हो चुके है। जिससे हमारी कृषि विस्तार प्रणाली को काफी मजबूती मिलेगी आप सभी लोग कृषकों के हित में अच्छा कार्य करते रहे जिससे हमारे किसान भाईयों को फसल उत्पादन बढाने में सहायता मिले।

इस अवसर पर देशी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन. के. सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस देशी डिप्लोमा कोर्स का उद्देष्य कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि की आधारभूत तकनीकी जानकारी से अवगत कराना था। इसी क्रम में सिवनी जिले के कृषि आदान विक्रेताओं की प्रथम बैच का प्रषिक्षण नोडल टेनिंग इंस्टीट्यूट, कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के माध्यम से वर्ष 2018-19 में संपन्न हुआ था।

इस बैच के प्रतिभागी आशीष अग्रवाल को सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शील्ड और प्रमाण पत्र दिया गया। इस आयोजन में देशी डिप्लोमा के प्रतिभागी एवं कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए. पी. भण्डारकर, डांॅ. के. के. देशमुख, सहायक संचालक कृषि प्रफुल्ल घोडेष्वर, उपपरियोजना संचालक आत्मा नितिन गनवीर विषेष रूप से उपस्थित थे। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *