सिवनी। लखनादौन क्षेत्र में हत्याओं की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गणेशगंज के समीप मडई के जंगल में लगभग 25 वर्षीय महिला का शव पेड़ से बंधा मिला।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि लखनादौन में अज्ञात महिला उम्र 25 वर्ष 19 जुलाई गांव बम्होरी थाना लखनादौन अंतर्गत जंगल में एक पलाश झाड़ के नीचे साड़ी से गले में फंदा बनाकर बांधकर साड़ी की दूसरी सिरे पलाश झाड़ के निचले हिस्से में बांधकर गला दबाकर हत्या करना प्रतीत होता है।
17 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य का होना पाया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि अज्ञात महिला के हुलिया में बताया कि मृतक महिला का रंग गेहुआ उम्र लगभग 25 वर्ष दुबली पतली कत्थई साड़ी काली ब्लाउज लाल पेटीकोट पहनी है। साथ ही पुलिस ने बताया कि दाहिने हाथ की कलाई में गोदना से हिंदी में एमके मडावी लिखा हुआ है।
साथ ही बाएं हाथ की कलाई में गोदना से हिंदी में महेंद्र परते लिखा हुआ है। अज्ञात मृतिका महिला की अपने-अपने थाना क्षेत्र में गुम इंसान रजिस्टर से मिलान कर मिलने पर थाना लखनादौन को 07690240123 व थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9479998051 में
सूचित करने की बात पुलिस ने कही है।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।