सिवनी। कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 21 जुलाई तक जिले के कुल 8 विकासखंडों 309.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें सिवनी में 399.6 मि.मी., कुरई में 326.0 मि.मी., बरघाट में 440.7 मि.मी., केवलारी में 323.2मि.मी., छपारा में 244.9 मि.मी., लखनादौन में 254.9 मि.मी.., धनौरा में 235.1 मि.मी.., घंसौर में 250.0मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
इस प्रकार इस वर्ष कुल 2474.4 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई हैं, जो कि गत वर्ष इस अवधि में दर्ज की गई कुल 3839.9 मि.मी. वर्षा से 1365.5 मि.मी. कम हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।