क्राइम सिवनी

सलमान खान सहित एक अन्य आरोपित गिरफ्तार

सिवनी। गोकशी के आरोप में सलमान खान सहित एक अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गौवंश की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

निर्देशो के परिपालन में दिनांक 21 जुलाई 2021 को सुबह थाना कुरई में वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार क्र. एम एच 31 डीसी 2717 को रोकने पर चालक कार खड़ी कर एवं एक अन्य कार में सवार युवक पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे। जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा पीछा कर जंगल में पकड़ा गया।

कार की तलाशी लेने पर उसमे से 06 नग गौवंश क्रूरतापूर्ण तरीके से भरे हुए थे। पकड़े गए कार चालक व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त गौवंश नागपुर ले जाना स्वीकार किया गया।

मौके से प्राप्त सभी गौवंश को ग्राम रेड्डी की गौशाला पहुँचाया गया तथा दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कुरई में अप क्र. 276/2021 धारा 4,6, 9 मध्यप्रदेश गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, धारा 10 मध्य प्रदेश कृषि उपयोगी संरक्षक अधिनियम, धारा 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, धारा 6, 7 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपित में अजय चौधरी पिता श्याम लाल चौधरी, पता यशोधरा नगर, नागपुर व सलमान उर्फ मोनू पिता समीउल्ला खान, पता टेका नाका हबीब नगर नागपुर शामिल हैं। जिनके पास से जप्त संपत्ति में 06 नग गौवंश कीमती 60,000/- रुपये व एक कार कीमत 4,00,000/- रुपये। कुल मशरूका:- कुल 4,60,000/- रुपये (चार लाख साठ हज़ार रुपये) ।

उक्त कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक मनीराम यादव, आरक्षक अरुण पटेल, चंचलेस नरवरे, ओंकार परतेती, तोशेंन्द्र मरावी, अजय उईके, दिलीप कठोते का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *