क्राइम सिवनी

गोवंश के कुख्यात अपराधी का किया गया NSA

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गौवंश की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिनांक 15 जुलाई 2021 को थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई की सूफी नगर गाँधी बार्ड मे निवास करने वाले कुछ लोग अपने घर के अंदर गौवंश का वध कर बेचने की फिराक में है। जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा सूचना वरिष्ट अधिकारीयों को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु थाना स्टाफ मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुए।

थाना प्रभारी कोतवाली एवं थाना स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान (सूफी नगर गाँधी बार्ड सिवनी) पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध के मकान की तलाशी लेने पर अंदर वाले कमरे में 08 नग गौवंश क्रूरता पूर्वक बंधे हुये प्राप्त हुए एवं मौके से दो व्यक्ति धारदाक हथियारों के साथ मिले। उक्त दोनो आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर थाना कोतवाली म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4,5,9 व पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11 एंव आयुध अधिनियम की धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

उक्त अपराध में आरोपी हाकिम पिता सैय्यद जमील निवासी सूफी नगर के विरूद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली सिवनी मे मारपीट सबंधी कई मामले पंजीबद्ध है एंव थाना डूंडासिवनी मे हत्या के मामले में 08 माह सिवनी जेल मे बंद रहा । जिससे क्षेत्र में निवास करने वाले जन मानस पर भय का माहौल होने से पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा जिला दण्डाधिकारी सिवनी को पत्र भेजा गया। जिस पर जिला दण्डाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आदेश पारित किया गया एवं आरोपी को जेल भेजा गया।

जप्ती:- (01) लोहे की एक तलवार, एक लोहे का बका कीमती 500.00 रूपये (पांच सौ रूपये) । (02) 08 नग गाय बछिया एंव रस्सी कुल कीमत करीब 25000.00(पच्चीस हजार रूपये) ।

गिफ्तार आरोपी:- (01) हाकिम पिता सैय्यद जमील निवासी सूफी नगर गांधी बार्ड सिवनी। (02) सैय्यद जमील पिता सैय्यद मुनीर खान निवासी सूफी नगर गाँधी बार्ड सिवनी।

सराहनीय कार्य: थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी श्री महादेव नागोतिया, उनि आशीष जैतवार थाना कोतवाली सिवनी, सउनि. राजेश शर्मा थाना कोतवाली प्र. आर. संजय यादव, प्र. आर. जयसिंह बघेल, प्र. आर. अजय बरमैया, आर. तिलक धुर्वे, आर. पंकज पाटस्कर, आर. साहू, आर. इरफान, आर. अंकित देशमुख, आर. रवि धुर्वे, आर.अजय धुर्वे, आर. गुलशन दुबे, आर. गुलाब कुमरे, आर. राजलाल भलावी, आर नीरज कपाले, आर. शिवम बधेल, आर. हामिद खान. म. आर. नेहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *