Breaking
20 Dec 2025, Sat

भीमगढ़ क्षेत्र में सड़क, पुलियों की जर्जरता से हलाकान, बारिश ने बढ़ाई चिंता

सिवनी। विकासखण्ड छपारा के भीमगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणजन कीचड़ भरे मार्ग से चलने के लिए मजबूर हैं वहीं जर्जर सड़क, पुल-पुलियों से ग्रामीण राहगीर हलाकान है।

रास्ते में कहीं कहीं 40 mm की गिट्टी निकली हुई है तो कहीं बड़े बड़े गड्ढे हैं। इसके कारण राहगीरों की गाड़ियां पंचर हो रही हैं तो कहीं राहगीर रास्ते में गड्ढों के कारण गिर रहे हैं।

संजय सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण भीमगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसके बाद भी न ही जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहे हैं। न ही अधिकारी यहां के लोगों की सुध ले रहे है।

ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर से मांग की जा रही है की उनके लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, क्योंकि भीमगढ़ से गंगईरैयत का मार्ग भी बह गया था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना यह सड़क बनाई गई थी और यह गारंटी पीरियड में थी उसके बाद भी वह रोड ठेकेदार की लीपा पोती की बलि चढ़ गई। अभी वह सड़क भी धसक रही है। सड़क एक पानी भी बर्दास्त नही कर पाई अब तो ये लग रहा है की थोड़ी और बारिश हुई तो वह रोड भी चलने के लायक नही बचेगी। ऐसे में तो आवागमन पूर्णतः बंद ही हो जाएगा। यदि इस स्तिथि में कोई बीमार हो जाता है या किसी महिला की डिलीवरी होना है तब क्या होगा। यदि मार्ग की यही स्तिथि यही रही तो ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है की उनके लिए मार्ग की व्यवस्था की जाए जिससे आवागमन में परेशानी न हो।

क्षेत्रीय भीमगढ़ ग्रामीण जन कह रहे हैं की अधिकारियों से मार्ग बनवाने की मांग ग्राम के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच ने बताया कि मार्ग बनवाने के दो ही विकल्प हैं जिसे समय रहते नही बनाया गया तो ग्राम के रोजमर्रा के सामान के भी लाले पड़ जाएंगे यदि बरसात के दिनों में पानी छोड़ा जाएगा अभी भी ग्राम में जो शिक्षक आते हैं कोई बरघाट से तो कोई सिवनी से तो कोई छपारा से और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर भी ज्यादातर छपारा से ही आते हैं उन्हें आने जाने में भी बहुत परेशानी आ रही है और आगे भी आने वाली है शासन के द्वारा जो अनाज लोगों को दिया जाता है वह भी भीमगढ़ तक आने में काफी परेशानी होगी।

किसानों के लिए खाद आदि पहुंचाने में भी बहुत परेशानी होगी ग्राम में अगर कोई बीमार हो जाता है तो उस तक एंबुलेंस भी नही पहुंच पाएगी। अभी भी एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि टूटे हुए पुल के बाजू से वैकल्पिक मार्ग बनाया जा सकता है। पुल के स्लैप जो बहकर उसके बाजू में पड़े हुए हैं यदि उन्हें बड़ी क्रेन की सहायता से उठाकर उन्हें पुल के बाजू में रख दिया जाए तो आवागमन चालू हो जाएगा और दूसरा विकल्प है की पुराने रिपटा को जोड़कर भी मार्ग बनाया जा सकता है। दोनो तरफ यदि वाल बना दी जाए तो आवागमन चालू हो सकता है। यदि शासन-प्रशासन यदि चाहे तो सब कुछ संभव हो सकता है।

कलेक्टर से दिनेश साहू, तुलसीराम पटेल, दुर्गा साहू, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रामप्रसाद प्रजापति, सतीश पटेल, तीरथ पटेल, मुस्तफा अंसारी, मनोज पटेल, सादिक अंसारी, तौफीक खान, श्याम लाल यादव, उपसरपंच मनोज पटेल आदि ग्रामवासियों ने मांग की है कि शीघ्र ही इस ओर कार्रवाही के लिए आदेशित किया जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *