https://youtu.be/XiA4L6ynIL0
सिवनी। जनपद पंचायत सिवनी थाना क्षेत्र बंडोल के ग्राम पंचायत परासिया में मंगलवार को दोपहर आसमानी बिजली गिरने से 5 लोग झुलस गए। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी आसमानी बिजली से झुलसे लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव परासिया में मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे आसमानी बिजली गिरी। चंद्रमोहन बंजारा पिता स्व. भोलू बंजारा (46) उनकी पत्नी सुनीता बाई पति चंद्र मोहन बंजारा (40) व चंद्रमोहन की भतीजा बहू कमलबती बंजारा पति भीकम बंजारा (30) सभी निवासी परासिया खेत में काम कर रहे थे।
अपने माता-पिता को भोजन देने के लिए चंद्रमोहन बंजारा की 15 वर्ष की पुत्री पिंकी बंजारा व साथ में चचेरे भाई की पुत्री आसना पिता श्याम बंजारा (16) खेत में पहुंची। उसी दौरान मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे गरज-चमक के साथ आसमानी बिजली गिरी जिससे सभी पांचों गंभीर रूप से झुलस गए। आसमानी बिजली की चपेट में आई पिंकी और कमलबती बंजारा गंभीर रूप से झुलस गई हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल सिवनी में जारी है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।