सिवनी

सिवनी में दिखा ब्लैक लेपर्ड (बघीरा), रोमांचित हुए लोग

सिवनी। पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन के तेलिया क्षेत्र में आज लोगों को ब्लैक लेपर्ड (बघीरा) नजर आया करीब 4 घंटे तक काला तेंदुआ एक पेड़ में बैठकर अठखेलिया करता नजर आया। इस रोमांचक पल को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया।

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर की शिफ्ट में 32 वाहनों में सैलानी बफर जोन के आकर्षक नजारे व वन्य प्राणियों के दीदार करने गए थे। यह सभी सैलानी उस समय रोमांच से भर गए जब उन्हें ब्लैक लेपर्ड के दीदार हुए। पेंच के बफर जोन के तेलिया क्षेत्र में ब्लैक लेपर्ड सैलानियों को एक पेड़ में बैठा नजर आया। इसकी जानकारी लगते हैं सभी पर्यटक तेलिया क्षेत्र में पहुंच गए। सभी ने ब्लैक लेपर्ड के दीदार किए।

ओमवीर चौधरी ने बताया कि ब्लैक लेपर्ड को देखकर सैलानियों ने उसकी अठखेलियां को कैमरे में कैद किया। इस दौरान ब्लैक लेपर्ड सैलानियों को कई पोज देते नजर आया। सैलानियों ने ब्लैक लेपर्ड की सभी हरकतों का लुत्फ उठाया। 4 घंटे से ज्यादा समय तक ब्लैक लेपर्ड पेड़ पर बैठा रहा।

आमतौर पर लेपर्ड शर्मीले स्वभाव का होता है। वाहनों व लोगों को देखकर वह तुरंत भाग जाता है, लेकिन पेंच पार्क के कोर व बफर जोन में देखे जाने वाला यह ब्लैक लेपर्ड निडर है। करीब डेढ़ साल उम्र का ब्लैक लेपर्ड अब अपनी मां से अलग हो गया है और खुद ही शिकार करने लगा है। यह ब्लैक लेपर्ड वाहनों व सैलानियों को देखकर भागने की बजाए बैठा रहता है। कुछ ऐसा ही रविवार को हुआ।

जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के बफर रेंज में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान चीतल, सांभर, बायसन जैसे वन्य प्राणियों के साथ-साथ टाइगर के भी दीदार समय समय पर हो रहे हैं। वन्य प्राणियों के अधिक संख्या में दिखायी देने के कारण बफर जोन में पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ी है। बफर जोन में नाइट सफारी प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे है लेकिन अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हो पाया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *