सिवनी। छपारा स्थित श्री लक्ष्मी नारायण गोल्डन टेंपल एवं बस स्टैंड दुर्गा मंदिर वह गोरखपुर बंजारी मंदिर में सोमवार 19 जुलाई को तृतीय पाटोत्सव मनाया जाएगा।
गोल्डन टेंपल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में नगर ही नहीं अपितु जिले एवम् अन्य जिलों से श्रद्धालुजन दर्शन के लिए आते हैं।
शिवकुमार शिवहरे एवम् परिवारजनों ने मिलकर अपने माता-पिता की स्मृति में यह पुण्य कार्य किया है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रहे है। मन्दिर परिसर में बच्चों एवम् बड़ों के लिए आकर्षक झूले एवम् ओपन जिम भी है। वही दूसरी ओर गार्डन की भव्यता मन मोह लेती है।



20 मई 2019 को यहां परम पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन भी हुआ था। ओर उन्होंने एक विशाल धर्म सभा को सम्बोधित किया था। इस मन्दिर परिसर में समय-समय ओर अनेक धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।