Breaking
29 Dec 2025, Mon

मर्सीडीज़ के लालच में 1 करोड़ 40 लाख से ठगा गया,,,

सिवनी। एक दवा व्यापारी को महँगी कार मर्सिडीज कार खरीदना महंगा पड़ा। मर्सीडीज़ की लालच में आकर दवा व्यापारी ने 1 करोड़ 40 लाख रु गवा दिए।

जानकारी के मुताबिक ठग ने अपने आपको दिल्ली का बताते हुए 1 करोड़ 40 रु ठगा। गोरखपुर जबलपुर निवासी नरेश माधवानी को महंगी कार का शौक है। ऑनलाइन विज्ञापन में उंन्होने देखा कि कारवाला डॉटकॉम बेवसाइट पर महंगी कार बेची जाती है। नई दिल्ली निवासी दीपक कुमार ने मर्सीडीज़ कार के लिए नरेश माघवानी से संपर्क किया। दीपक ने बताया कि दिल्ली में एडवांस कार स्टूडियो नाम से महंगी कारों के सेकेंड हैंड का व्यवसाय है। वह अच्छी कंडीशन वाली गाड़ियों लोगों को कम पैसे में दिलवाता है। नरेश माधवानी झांसे में आ गया।

दीपक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महंगी कार सस्ते में दिलाने का झांसा दिया। दिसंबर 2020 में दीपक ने नरेश को फोन पर बताया कि मुंबई की एक पार्टी दो करोड़ की कीमत वाली न्यू मॉडल मर्सिडीज डेढ़ करोड़ रुपए में बेच रहा है। कार सिर्फ दो महीने पुरानी है। नरेश उसकी बातों में फंस गए और कार खरीदने की इच्छा जताई। सौदा 1करोड़ 40 लाख रु में तय हुआ,और एडवांस देकर गाड़ी बुक कराने की बात हो गई। दीपक ने दवा व्यापारी नरेश माघवानी को बताया कि वह मुम्बई जा रहा है। जबलपुर में वह उससे मिलकर 10 लाख रुपए ले लेगा। कुछ दिन बाद दीपक और उसका साथी नरेश उसके घर आए और 10 लाख रुपए एडवांस लेकर चले गए,
नरेश माधवानी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीपक और उसके साथी ने दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच उससे आरटीजीएस और घर आने पर नकदी के तौर पर कुल 1.40 करोड़ रुपए ले लिए। वह आखिरी बार 31 मार्च 2021 को फ्लाइट से जबलपुर आया था। वह शहर के सबसे महंगे होटल विजन महल में रुका था। उस समय 29 लाख 87000 हजार रुपए रह गए थे। पैसे देते समय उसके परिचित सुरेश खत्री भी मौजूद थे बिना किसी ठोस पहचान के इतनी बड़ी रकम देने पर उन्होंने उसे सर्तक भी किया था।
तब आरोपी दीपक भड़कते हुए अपना वोटर आईडी कार्ड, बिजिटिंग कार्ड की फोटो प्रति देते हुए बोला था कि वह ऐसा-वैसा आदमी नहीं है। उसकी दिल्ली में प्राइवेट लिमिटेड फर्म है। फ्लाइट से आना-जाना होता है। वह फ्लाइट से ही जबलपुर भी आया है। उसकी आईडी भी विजन महल में जमा है। इस पर विश्वास करते हुए रकम दी। धीरे-धीरे कर जब दीपक ने नरेश माधवानी से करोड़ रु से ज्यादा वसूल कर लिए और कार भी नहीं मिली तो वह दिल्ली उसके बताए पते पर पहुंचा तब खुलासा हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है,दीपक के बताए गए पते पर नरेश माधवानी को एक सुरक्षा गार्ड मिला उसने बताया कि दीपक ने इसी तरह देश भर में कई लोगों को ठगा है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *