धर्म सिवनी

प्राचीन हनुमान घाट में ऐतिहासिक गदा की हुई स्थापना

सिवनी। पवन पुत्र हनुमान को कोन नही जानता, क्योंकि उनकी शक्ति के कारण सभी प्रकार की अशुर शक्तियाँ भय खाती थी, और भगवान राम के सेवक के रूप में उन्होंने जिस तरह से कार्य किये। उसे दुनिया ने देखा। उनका अस्त्र के रूप में उनकी गदा शक्ति का प्रतीक है। जिला मुख्यालय के प्राचीन हनुमान घाट में हनुमान जी की इस गदा को स्थापित कर अंकित मालू ने अपने पिता स्व.प्रमोद मालू की स्मृति में एक ऐसा कार्य किया है। जिसे देखकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उक्त उद्गार प्रजा पिता ब्रम्हकुमारी आश्रम की संचालक ज्योति दीदी एवं गीता दीदी ने व्यक्त किये।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संजय शर्मा, लक्ष्मी कश्यप द्वारा समस्त व्यायामशालाओं से आये सेवकों का सम्मान किया गया। इस दौरान अनेक सहयोगियों का सम्मान किया गया। आयोजन के दौरान शंकर अग्रवाल,आरके श्रीवास्तव,छिद्दीलाल श्रीवास,श्री कुल्हाड़े, अशोक अकेला, संजय जैन, सुबोध बाझल, राजेन्द्र गुप्ता, श्री नेमा सहित लगभग 50 से अधिक लोगों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान संजय शर्मा ने बताया कि आगामी भविष्य में इस प्राचीन हनुमान मंदिर में बुजुर्गो के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जाना है, जिससे दलसागर तालाब के किनारे इस परिसर में बैठकर लोग आपस में चर्चा कर सकें। जिससे आपस में संवाद की स्थिति बन सके। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि हम लोगों ने संकल्प लिया था कि इस क्षेत्र का ना केवल जीर्णोद्धार करेंगे। बल्कि इसे सुंदर और आकर्षक भी बनायेंगे। यह कार्य आज पूर्ण हुआ। अंकित मालू ने बताया कि हम चाहते थे कि हमारे पिताश्री की स्मृति में बनने वाला यह स्थल जल्द से जल्द बनकर पूर्ण हों, जो सभी के प्रयासों से हुआ है। और शेष कार्य भी जल्द पूर्ण होगें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *