https://youtu.be/29M6nOxxTyE
सिवनी। नगर के छिंदवाड़ा चौक तिवारी होटल व मॉर्डन स्कूल के पीछे एक झोलाछाप दांत के कथित डॉक्टर ने दांत दर्द के उपचार कराने के लिए पहुंचे एक पीड़ित मरीज का गलत उपचार करते हुए मर्ज ठीक करने की बजाय मरीज की हड्डी फैक्चर कर दी। पीड़ित मरीज ने जब अन्य डाक्टरों से भी जांच कराया तब डॉक्टरों ने गलत उपचार किए जाने की बात मरीज को बताई।
पीड़ित छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम माचीवाड़ा निवासी रमेश प्रसाद सनोड़िया ने कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग, पुलिस अधीक्षक और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि वह शहर में टेलरिंग का कार्य करता हैं। उसने बीते कुछ माह पूर्व दांत में दर्द होने पर उपचार के लिए छिंदवाड़ा चौक तिवारी होटल के पीछे स्थित एक दांत के क्लिनिक पर उपचार कराने गया। क्लिनिक पर कार्यरत कथित चिकित्सक ने उसे ठीक करने का आश्वासन दिया और उपचार शुरू कर दिया। बताया कि उपचार के बाद उसकी तकलीफ और बढ़ती गई। उसने छिंदवाड़ा से एक्सरे करवाया और कहा कि हड्डी फैक्चर हो गई है। जबलपुर में आपरेशन कराया, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुआ है। उसका मुंह तिरछा हो गया है। वह केवल लिक्विड भोजन ले रहा है। अब तक उपचार में उसके 2 लाख रुपए से अधिक खर्च हो चुका है। बताया कि उसकी यह स्थिति शहर के छिंदवाड़ा चौक तिवारी होटल के पीछे स्थित दांत के क्लिनिक पर उपचार कराने से हुआ है। उसका कहना है कि उक्त क्लिनिक पर कार्यरत चिकित्सक की लापरवाही की यह वजह हुई है। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय दिलवाया जाए।
छिंदवाड़ा चौक के पास तिवारी होटल के पीछे आरोपित कथित झोलाछाप दांतो के डॉक्टर से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। वहीं इस मामले में जब इंडियन डेंटल एसोसिएशन सिवनी के एक पदाधिकारी डॉक्टर से जानकारी ली गई तो उन्होंने उक्त कथित झोलाछाप डेंटिस्ट दांत के डॉक्टर के विषय में बताया कि इससे पहले भी उक्त झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ शिकायतें आ चुकी हैं और उक्त कथित झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई भी रजिस्टर्ड डिग्री, डिप्लोमा नहीं है और बिना डिग्री डिप्लोमा के उक्त कथित दंत चिकित्सक 10 साल से मरीजों का मनमाने ढंग से उपचार कर रहा है। जिससे मरीजों का मर्ज कम होने की बजाय और बढ़ जाता है वहीं प्रशासन से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि उक्त कथित झोलाछाप व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए इससे अन्य डिग्री डिप्लोमा धारी डॉक्टरों की छवि अनावश्यक रूप से खराब होती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।