सिवनी। दिनांक 10.07.2021 को मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय भवन सिवनी के पास स्थित पुलिस लाईन स्थित ग्राउण्ड में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है । जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा |
बीएसएनएल ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निपटान के लिये विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निपटान के लिये बीएसएनएल सिवनी के कार्यालय में भी दिनांक 10 जुलाई 2021 के पूर्व में भी संपर्क कर छूट का लाभ उठा सकते हैं ।
दूरभाष / मोबाइल / एफ टी टी एच के लंबित राशि के प्रकरणों से संबंधित उपभोक्ता से बीएसएनएल आपसी समझौते से छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील करता है ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।