Breaking
20 Dec 2025, Sat

बरघाट की गंभीर हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। थाना बरघाट में दिनांक 05 जुलाई 2021 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि थाना बरघाट क्षेत्रांतर्गत स्थित घुरवाड़ा कोहकाटोला के जंगल में झाड़ियों में किसी अज्ञात लड़की की लाश पड़ी हुई है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अज्ञात लड़की के शव का मुआयना कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 333/2021 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी को इस गंभीर हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सतत निगरानी में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बरघाट शशिकांत सरयाम एक टीम गठित कर इसकी विवेचना हेतु आदेशित किया गया ।

गठित टीम द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्तगी हेतु आसपास के इलाकों में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान अज्ञात नाबालिग बालिका के शव की पहचान हुई। परिवारजनों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका दिनांक 05 जुलाई 2021 को अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी जो दोपहर 01 बजे वापस अकेली घर आ गई थी। शाम होने पर मृतिका के माता-पिता के वापस घर आने पर वह घर पर नहीं मिली तब उनके द्वारा अंतराम निवारे एवं चिन्तु निवारे से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि माताप्रसाद उर्फ झिंगु निवारे द्वारा उनके मवेशी को घर से छोड़कर दौड़ाया जा रहा था जिस पर मृतिका द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया एवं वह उसके पीछे-पीछे जंगल की ओर चली गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नही लौटीं।

परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं परिवारजनों से प्राप्त सूचना के आधार पर विवेचना टीम द्वारा रात्रि में ही माताप्रसाद निवारे को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा मृतिका की हत्या करना स्वीकार किया। मृतक बालिका के शव का डॉक्टरों द्वारा प्रारंभिक मुआयने पर बालिका के साथ बालात्कार की घटना की संभावना जताई गई है जिसकी पुष्टी पी एम रिपोर्ट आने के पश्चात होगी। उक्त कथनों के आधार पर आरोपी माताप्रसाद उर्फ झिंगु निवारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :- माताप्रसाद उर्फ झिंगु निवारे निवासी ग्राम घुरवाड़ा थाना बरघाट को गिरफ्तार किया गया। सरहानीय कार्य :- थाना प्रभारी बरघाट निरी प्रवीण धुर्वे एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *