सिवनी। विकासखंड कुरई क्षेत्र के गांव में सोमवार की शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। आंधी तूफान के साथ हुई बारिश में सड़क किनारे दुकानों के टपरे, टीन सेड आदि सड़क पर आ गए। बारिश इतनी तेज हो रही थी कि वाहन चालकों ने अपने वाहन को कुछ देर के लिए सड़क पर ही खड़ा कर लिया कर लिया।
खवासा में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान से टीन के बनी दुकानें हाईवे सड़क पर आ गई। तेज हवाओं के चलने से इसकी चपेट में आए सड़क किनारे टपरा नुमा दुकान के क्षतिग्रस्त होने से काफी नुकसान हुआ।

जिले में 242.5 मि.मी.औसत वर्षा – कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून से 5 जुलाई तक जिले के कुल 8 विकासखंडों में 242.5 औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिसमें सिवनी में 346.6 मि.मी., कुरई में 246.0 मि.मी., बरघाट में 359.7 मि.मी., केवलारी में 267.6 मि.मी., छपारा में 155.0 मि.मी., लखनादौन में 202.5 मि.मी.., धनौरा में 165.7 मि.मी.., घंसौर में 197.0 मि.मी., इस प्रकार कुल 1940.3 मि.मी. तथा गत वर्ष इस अवधि में 2601.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

