सिवनी स्वास्थ्य

कोरोना पॉजिटिव मरीज से मुक्त हुआ जिला, कोविशिल्ड का दूसरा डोज लगेगा 7 को

सिवनी। जिले में एक कोरोना मरीज के स्वस्थ होते ही अब जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव के मरीज के एक्टिव केस नही है।

जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिलें में अब एक भी एक्टिव केस नहीं हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार 5 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं एक मरीज स्वस्थ हुआ है। जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 139029 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6767 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 6739 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही है।

7 जुलाई को कोविशील्‍ड द्वितीय डोज का लगेगा टीका – मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्‍टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में 21 जून 21 योग दिवस से निरंतर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत 5 जुलाई को आयोजित हुए टीकाकरण सत्र में जिले को प्राप्त लक्ष्य 5020 के विरूद्ध के 5443 लोगों को टीका लगाया गया।

विकासखंडवार टीकाकरण की जानकारी निम्‍नानुसार है:- सिवनी ग्रामीण (गोपालगंज) 768 लोगों को, कुरई 543 लोगों को, बरघाट- 750, केवलारी- 823, धनौरा- 318, घंसौर- 336, लखनादौन- 435, छपारा 321 एवं सिवनी शहरी में 1149 लोगों का टीकाकरण किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिवनी के शहरी क्षेत्र एवं समस्त विकासखंड में मंगलवार 6 जुलाई 2021 के दिन बच्‍चों के नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा बुधवार 7 जुलाई 2021 को केवल कोविशील्‍ड के द्वितीय डोज के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे।

उक्‍त निर्धारित दिनांक को प्रथम डोज के टीके किसी भी टीकाकरण केंद्र में नही लगाए जायेगें। अत: जिले की आम जनता से अपील की है कि निर्धारित दिवस को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके (कोविशील्‍ड) का द्वितीय डोज अवश्‍य प्राप्‍त करें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *