Breaking
20 Dec 2025, Sat

दिल्ली न्यायाधीश के पीए बने अनुराग चंदोरे

सिवनी/कुरई। तहसील कुरई के नागरिक एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सिवनी के सहसचिव सुभाष चंदोरे के छोटे पुत्र अनुराग चंदोरे का चयन तीस हजारी कोर्ट दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायाधीस के निजी सहायक के लिये हुआ है।

ज्ञातव्य है कि अनुराग चंदोरे की प्रारंभिक शिक्षा एवं अन्य उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से ही हुई है। तथा दिल्ली कोर्ट की परीक्षा भी 3 चरणों के माध्यम से अंग्रेजी में हुई और उसके बाद इंटरव्यू हुआ जिनमे उन्होंने सफलता हासिल की और तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में जज के निजी सहायक पद के रूप में चयन हुआ।

इनकी सफलता में ग्राम के गणमान्य नागरिकों,राजनेताओं, पत्रकार गण, परिजन उनके मित्रो तथा सभी शुभचिंतक ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *