सिवनी। शादी समारोह में शामिल होने एक ऑटो में सवार होकर निकले लोगों का ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार 8 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 लोगों को गहरी चोटें आईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घंसौर के खैरीकला निवासी ऑटो क्रमांक एमपी 22 आर 1101 में बैठकर जा रहे थे। जिले की सीमा पर स्थित करकुही घाट में उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए। घंसौर 108 एमटी राजेश पायलट विजेंद्र लखेरा व परिजन इन घायलों को लेकर तत्काल निजी अस्पताल और 108 वाहन से नजदीकी बरगी अस्पताल लेकर गए।
हादसे में श्यामा बाई (55) निवासी खैरीकला और रमिया लाल (60) निवासी खैरीकला को गंभीर रुप से चोटें आई हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।