Breaking
15 Jan 2026, Thu

कीटनाशक दुकान सील, मचा हड़कंप

सिवनी। जिले से 170 किलोमीटर आदिवासी विकासखण्ड घँसौर के आदिवासी जनजातीय बाहुल्य डूब क्षेत्र बारगी बांध विस्थापित नर्मदांचल की 6 पंचायत के 22 आदिवासी ग्रामो का सेंटर ग्राम झिंझरई में भुमाफियो के साथ मिलीभगत से बाहर के लोग झिंझरई में नकली कीटनाशक, खाद, बीज, उर्वरक फर्जी कम्पनी के मोनो का उपयोग कर हरियाणा, पंजाब के नाम दुकान खोलकर मंहगे डेमो में बिना बिल के बेचकर आदिवासी किसानों को लूट रहे थे। वही सहकारिता समिति से खाद बीज न लेने विज्ञापन करते थे जिससे किसान सरकारी बीज जोरो ब्याज में नहीं लेते और पुराना कर्ज नही पटाते। जिससे सोसायटी को नुकसान होता था। वही इनके द्वारा नकली दवाई बेची जाती थी, जिससे किसानों को कोई फायदा नही हुआ। जिसकी शिकायत झुरकी, ब्यौहारी, गंगपुर के किसान और झिंझरई सरपंच जिला के उत्कृष्ट कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से निवेदंन किया था कि क्षेत्रीय मूल निवासी को छोड़कर बाहरी किसी भी ब्यक्ति को दुकान खोलने की परमिशन न दे और किसी को दी गई हो तो निरस्त करते हुए दुकान सील करे। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान में लिए ओर सिवनी जिले से टीम भेजकर दुकानों की जांच की गई। जिसमें बिना लाइसेंस अनुज्ञा के फर्जी कीटनाशक ओर अन्य घातक दवाइया जप्त कर फौजी कृषिकेन्द्र किनाशक ओर केशव कृषि किंद्र को 28 जून 21 शाम 5 बजे शील की गई।

इस कार्यवाही से 22 गांव के किसानों में खुशी है। भविष्य में किसी भी बाहरी व्यक्ति को कीटनाशक, खाद, उर्वरक, बीज कृषि समान बेचने की अनुज्ञा लायसेंस न दिया जावे दिए जाने पर आपत्ति पहले भी थी और आगे रहेगी वही भुमाफियो की साठगांठ की भी जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वही इन भगोड़े लुटेरे फर्जी दुकानदारों पर पुलिस की कार्यवाही करने की मांग भी किसानों ने की है।ताकि भोले भाले आदिवासी किसान लूटने से बचेगें। किसानों का मानसिक, आर्थिक शोषण रोकना जिला प्रशासन, किसान कल्याण कृषि किंद्र का है। वही दुकान सील कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को अग्रिम कार्यवाही हेतु टीम भेजेगी ऐसा जांच दल ने भरोषा दिया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *