https://youtu.be/23iK6fw–LQ
सिवनी। इन दिनों दलसागर तालाब का सौंदर्यीकरण जारी है। तालाब के किनारे लोहे की रेलिंग लगाई गई है व फुटपाथ तैयार किया गया है। जहां लोग आसानी से टहल सकते हैं। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में हुए व्यापक अतिक्रमण को हटा कर दलसागर तालाब के सौंदर्यकरण कार्य में लोगों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सहयोग से इस क्षेत्र का सुंदर ही निखार आया है। इसके साथ ही यहां स्थापित हनुमान मंदिर में विशालकाय हनुमानजी की गदा को भी क्रेन के माध्यम से रखा गया। जो जनाकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों के द्वारा स्थानीय दलसागर तालाब के आसपास सौदर्यीकरण का कार्य निरंतर जारी है। सनातन हिन्दू संस्कृति व नगर सौंदर्यकरण और स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत हो रहे प्राचीन श्री हनुमान घाट के विकास कार्य जारी हैं।
इसी परिपेक्ष्य में प्राचीन श्रीहनुमान घाट पर सेल्फी पॉइंट पर लगने वाली हनुमान जी की गदा को सेल्फी पॉइंट मे ऋक्रेन से स्थपित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी कश्यप, संजय शर्मा, अंकित मालू, रूपेश मिश्रा, राजेश डहेरिया, सत्यवान ठाकुर और अन्य नागरिक उपस्थित थे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।