Breaking
15 Oct 2025, Wed

डिप्टी कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक, कहा शासन के निर्धारित मापदंडों व मूल्यों पर ही विक्रय करें

सिवनी। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप किसानों को समय पर कृषि में उपयोगरत खाद सामग्री प्रतिपूर्ति के निर्देश डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव अखिलेश निगम द्वारा जिले की सिवनी, केवलारी, घंसौर, बरघाट, लखनादौन, छपारा विपणन समितियों को दिये है।

मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ के मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि 22 जून 2021 को उपायुक्त कार्यालय सिवनी में डिप्टी कमिश्नर को ऑपरेटिव अखिलेश निगम द्वारा जिले की समस्त विपणन समितियों की समीक्षा बैठक ली गई।

इस दौरान उन्होंने विपणन समिति सिवनी, केवलारी, घंसौर, बरघाट, लखनादौन, छपारा के प्रबंधकों द्वारा समीक्षा बैठक में प्रस्तुत लेखा जोखा रिकॉर्ड का अवलोकन कर रिकॉर्ड मे पाई गई खामियों को तत्काल दुरुस्तीकरण करने हेतु निर्देशित किया साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देशित किया कि समिति में किसी भी स्थिति में खाद की कमी न होवें बिना किसी परेशानी के किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराये जाना शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों व कीमतों के आधार पर ही खाद विक्रय करना सहित वर्तमान में पूर्ण हुई गेहुँ खरीदी में अपग्रेडेशन, खाते गलत होने व लिमिट एक्सेस के कारण यदि किसी किसान का भुगतान शेष रह गया हो तो तत्काल संबंधित गोदाम में जाकर अपग्रेडेशन कार्य व खाते संशोधित कराकर भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे भुगतान से वंचित किसानों का भुगतान हो सकें इसके अतिरिक्त खाद बीज भंडारण व वितरण, पीडीएस वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण कार्य कराए जाने के निर्देश भी डिप्टी कमिश्नर द्वारा विपणन समितियों के प्रबंधको को दिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *