क्राइम सिवनी

छिंदग्वार मनोरी के जंगल में चल रहे जुआ फाड़ में पुलिस ने की कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

21 जून 21 को रात्रि में करीबन 9 बजे थाना बंडोल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छिन्दग्वार मनौरी से लगे जंगल में मारबोङी निवासी निहाल ठाकुर, सचिन ठाकुर लोगो को इकट्टठा कर जुआ खिला रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम के साथ जंगल में दबीश दिये जो पुलिस को देखकर मौके से जुआडी भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर धर दबोचा गया। जिसमे तीन जुआडी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पकड़े गये आरोपी सुरेश सनोडिया उम्र 34 साल निवासी सागर थाना बंडोल, दीनदयाल साह उम्र 48 साल निवासी मनौरी, रामगोपाल मालवी उम्र 40 साल निवासी छिन्दग्वार का मिले जिनके फंड व पास से ताश के 52 पत्ते व नगदी 4200/ रूपये, व एक मोटर साईकिल क्रमांक MP28F6592 सहित कुल मशरूका 24,200 रूपये (चौबीस हाजार दो सौ रूपये) को जप्त किया गया एवं धारा 13 जुआ एक्ट, 109 ताहि. की कार्यवाही की गई।

जुआ रैड कार्यवाही के दौरान मौके से तीन जुआडियान निहाल ठाकुर निवासी मारबोडी . सचिन ठाकुर निवासी मारबोडी एवं सियाराम वर्मा निवासी मडवा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। भागे हुये आरोपियों की तलाश पतासाजी जारी है। जप्ती:- 4200/- रुपये नगदी, एक मो.सा. किमती 20000/- रुपये, कुल 24200/- रुपये

इस कार्य में थाना प्रभारी उनि. दिलीप पंचेश्वर, प्र. आर. जसवंतसिंह ठाकुर, कार्यवाहक प्र. आर. अमर उईके, आर. 87 राजेश सरयाम का सराहनीय सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *