https://youtu.be/nPyntzwG5d4
सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध शराब, सट्टा एवं जुआ के अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही कर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो आज 12 जून को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन पर थाना लखनवाडा स्टाफ ने गोपालगंज एवं दतनी के जंगली नाले व झाडियों में कच्ची शराब की चालू भट्टी, 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन शराब बनाने के उपकरणों को तोड फोड कर नष्ट किया गया।
05 लोगों से 41 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 05 पृथक पृथक प्रकरण क्रमशः अपराध क्रमांक 183 / 2021, 184/ 2021, 185 / 2021, 186 / 2021 व 187 / 2021 धारा 34ए आबकारी एक्ट कायम किये गए है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. जी.एस. उईके, कार्य, उनि जमना जावरे, सउनि सत्येन्द्र उपाध्याय, कार्य, सउनि धन्नुसिंह ककोडिया, व.आर. 271 राजेश माथरे, व.आर. 214 योगेन्द्र सिंह चौहान, व.आर. 752 मोहन पाल, म.आर. 687 प्रियंका देशमुख व म.आर. 538 स्वाति पटले का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।