सिवनी। विगत दिवस ओषधि निरीक्षक द्वारा जिला मुख्यालय की थोक दवा दुकान क्रमशः मेसर्स आयुषी फार्मा, आजाद वार्ड सिवनी एवं मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज, आजाद वार्ड सिवनी का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान दवा दुकानों में दवा विक्रय लाइसेंस की वैधता, दवाओं के रखरखाव दवाओं के क्रय-विकय रिकार्ड, एक्सपायर्ड स्टॉक आदि की जाँच की गई।
निरीक्षण के दौरान मेसर्स आयुषी फार्मा से दो नमूने व मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज से एक, कुल तीन नमूने लेकर गुणवत्ता की जाँच हेतु गुरुवार को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।
मेसर्स आदित्य मेडिकल एजेंसीज़ को दो दवाओं के क्रय-विक्रय रिकार्ड, दो दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। दुकानों से लिए गए नमूनों की जाँच रिपोर्ट व दुकान संचालकों द्वारा प्रस्तुत किए गए रिकार्ड के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।