सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार 1 जून को समर्थन मूल्य में किए जा रहे गेहूँ उपार्जन की समीक्षा कर विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में परिवहन हेतु लंबित 17 हजार मैट्रिक टन गेहूं को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने परिवहनकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश देने के साथ ही तीन दिवस के भीतर शतप्रतिशत परिवहन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों को किसानों से किए गए उपार्जन के विरूद्ध भुगतान की गति बढ़ाते हुए शतप्रतिशत भुगतान किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने खाद्यन्न वितरण की भी समीक्षा करते हुए विभिन्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत राशन वितरण कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक हमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैयसवाल एवं उपार्जन से जुडे अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।