सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत गांव मारबोडी में दहेज प्रताड़ना के मामले में 19 वर्षीया नवविवाहिता रानी के आत्महत्या की शिकायत पर बंडोल पुलिस ने मृतिका के पति समेत सास, देवर, नंनद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बंडोल में दिनांक 17 अप्रैल को रिपोर्ट प्राप्त हुई कि ग्राम मारबोडी मे रानी पति मनोज सनोडिया 19 वर्ष के द्वारा अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करवाकर तत्काल मौके पर टीम के साथ रवाना हुये, चूकिं मृतिका रानी सनोडिया की शादी 20 अप्रैल 2020 को ग्राम मारबोडी निवासी मनोज पिता प्रभुदयाल सनोडिया के साथ हिन्दु रितिरीवाज के साथ हुई थी।
वर्ष अप्रैल 2020 में हुई थी शादी – मृतिका रानी सनोडिया नवविवाहिता होने से शव पंचनामा कार्यावाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी सिवनी संगम पटले, एवं अनुविभागीय अधिकारी सिवनी, पारुल शर्मा के साथ संयुक्त रुप से किया गया। थाना बंडोल में मर्ग क्र. 23/21 धारा 174 जाफौ. का कायम किया जाकर जांच में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान घटना स्थल का मौका नक्शा, गवाहो से पूछताछ की गई, जिसमे जानकारी मिली कि मृतिका रानी सनोडिया ग्राम रनबेली थाना बंडोल की निवासी थी जिसकी शादी वर्ष 2020 मे मारबोङी निवासी मनोड सनोडिया के साथ हुई थी।
दहेज उत्पीड़न – शादी को कुछ दिन होने के बाद से ही रानी सनोडिया को उसके ससुराल वालो के द्वारा दहेज की माँग को लेकर प्रताङित करना प्रारंभ किया गया एवं निरंतर मृतिका रानी सनोडिया को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था, प्रताड़ना के अंतिम पढाव पर मृतिका रानी सनोडिया के द्वारा आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से मृतिका रानी सनोडिया के द्वारा अपने घर ग्राम मारबोङी मे प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया।
मामला कायम – संपूर्ण जांच में पाया गया कि मृतिका रानी सनोडिया को उसका पति मनोज सनोडिया, सांस पैशो बाई सनोडिया, ननद- कु. शोभा सनोडिया, देवर- मुकेश सनोडिया के द्वारा प्रताडित किया जाता था, जो थाना बंडोल मे अपराध धारा 304बी, 498ए, 34 ताहि.3.4 दहेज प्रति. अधि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त संबंध मे आरोपियो को जानकारी मिलने पर कोरोना संक्रमण की स्थिती को देखते हुये चारो आरोपीगण फरार हो गये थे, जिनकी लगातार तलाश पतासाजी जारी थी, थाना प्रभारी बंडोल को आरोपीगणो की उपस्थिती की सूचना मिलते ही गंभीरता के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पारुल शर्मा मेडम के निर्देशन में आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – पति मनोज पिता प्रभुदयाल सनोडिया उम्र 26 साल निवासी मारबोङी, सास पैशोबाई पति प्रभुदयाल सनोडिया उम्र 56 साल, ननद कु. शोभा सनोडिया पिता प्रभुदयाल सनोडिया, देवर- मुकेश पिता प्रभुदयाल सनोडिया, सभी निवासी ग्राम मारबोडी थाना बंडोल।
सराहनीय कार्य – अनुविभागीय अधिकारी, पारुल शर्मा, थाना प्रभारी उनि. दिलीप पंचेश्वर, कार्य, सउनि. संतोष सोनी, कार्य. प्र. आर. अमरसिंह उइके, आर. राजेश सरयाम, महिला आर. मालती डेहरिया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।