Breaking
13 Nov 2025, Thu

छपारा, लखनादौन के खाद्य प्रतिष्ठानों के खाद्य पदार्थों की हुई जांच

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के आदेशानुसार खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार 16 दिसंबर को चलित प्रयोगशाला वाहन द्वारा छपारा एवं लखनादौन नगरीय क्षेत्र स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों से अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच की गई।

अभियान के तहत मैसर्स किराना छपारा से खाद्य पदार्थ के 16 नमूने, शरद किराना स्टोर छपारा से 25 नमूने, महावीर किराना स्टोर छपारा से 16 नमूने, वैशाली राजपुरोहित छपारा से 22 नमूने, पूर्व मिष्ठान भंडार लखनादौन से 20 नमूने, ओम ट्रेडिंग कंपनी से 13 नमूने, मैसर्स अभय एजेंसी लखनादौन से खाद्य पदार्थ घी एवं मिल्कमेड के नमूने तथा मैसर्स दीपक जैन किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ चॉकलेट के 3 नमूने के साथ ही लखनादौन नगरीय क्षेत्र स्थित अन्य किराना स्टोर्स से खाद्य पदार्थों के 12 नमूने जांच हेतु जांच हेतु लिए गए। लिए गए नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला पहुंचाया गया जांच रिपोर्ट उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *