सिवनी। जिले के अनेक खरीदी केंद्र में अभी भी लापरवाही, अनियमितताएं जारी है। गेहूं उपार्जन केंद्र मढ़ी में खरीदी केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से 229 कट्टियों में भरा 114.50 क्विंटल गेहूं तुलवाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे लखनादौन एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने गड़बड़ी पकड़ने के बाद आदेगांव थाना में खरीदी केंद्र प्रभारी रजनीश तिवारी और खखरिया निवासी राजा पिता विजय साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और गेहूं की जब्ती कराई गई।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को शिकायत मिली थी कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आदेगांव उपार्जन केंद्र मढ़ी में गेहूं खरीदी में गड़बड़ी की जा रही है।
मंगलवार को एसडीएम सिद्धार्थ जैन ने तहसीलदार भावना मलगाम, नायब तहसीलदार प्रीति पटेल के साथ मढ़ी केंद्र में धावा बोला। जांच में पता चला कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राजा साहू का 114.50 क्विंटल गेहूं तुलवाया गया है।
केंद्र प्रभारी ने खुद को बचाने के लिए उक्त गेहूं खमरिया गुजर निवासी किसान इमरत पिता हरिसिंह गुर्जर का होना बताया। पंजीयन जांच में पाया गया कि इमरत का 16 क्विंटल गेहूं का ही पंजीयन है। सच सामने आने के बाद एसडीएम ने मौके पर पुलिस बुला ली। सहायक आपूर्ति अधिकारी मरावी को थाना भेजकर केंद्र प्रभारी रजनीश तिवारी और राजा साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।