सिवनी। बरघाट रोड बाघदेव बंजारी चांदमारी के समीप नाला में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर पहचान छुपाने उसके चेहरे को आग से झुलसाने की इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी डूंडासिवनी पुलिस ने सुलझा ली है। थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिनांक 20 मई 2021 को थाना डूंडासिवनी में सूचना प्राप्त हुई कि बाघदेव बंजारी नाला के पास एक अज्ञात व्यक्ति का चेहरा जला हुआ शव पड़ा है जिस पर डूंडासिवनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की तस्दीक कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 271/2021 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा को इस अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गए।
थाना प्रभारी डूंडासिवनी देवकरण डहेरिया द्वारा एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रयास प्रारंभ किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आस-पास के इलाकों में पूछताछ कर गायब लोगों की जानकारी एकत्र की गई जिससे पता चला कि उक्त शव रामचरण कुंजाम पिता अमरलाल कुंजाम निवासी चुनाभट्टी का है।
विवेचना टीम द्वारा परिस्थितियजन्य साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही मृतक की पत्नि श्यामाबाई एवं देवीदास वैषणव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेहियों द्वारा बताया गया कि वे मृतक की पत्नि व देवीदास साथ में मजदूरी करते है तथा उन दोनों ने साथ में योजना बनाकर दिनांक 19/05/2021 को बागदेव बंजारी मंदिर के पास नाले में ले जाकर रामचरण कुंजाम की गला घोटकर हत्या कर दी व उसके पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया। आरोपी मृतक की पत्नि व देवीलाल वैष्णव के कथनों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- देवीदास वैष्णव पिता अयोध्या दास निवासी छिड़ियापलारी डूंडासिवनी । 2. मृतक की पत्नि श्यामा बाई कुंजाम निवासी चूनाभट्टी डूंडासिवनी ।
सरहानीय कार्य :- थाना प्रभारी डूंडासिवनी देवकरण डेहरिया, उनि पी एल देशमुख, गजानन्द राजपूत, सउनि उत्तम पाटिल, प्रआर शेखर बघेल, आर मुकेश गोंडाने, अभिजीत मरावी, जितेन्द्र बघेल, सन्तोष साहू, अनुराग दुबे, शिवदीप ठाकुर, पूनम नाग, पूर्णिमा रंगारे, संजय, सनिल बरखे का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।