लखनादौन : अपाहिज को चारपाई का लेना पड़ा सहारा, पक्की सड़क के बाद भी घर तक नही पहुँची एम्बुलेंस

सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लखनादौन मुख्यालय से आदिवासी गाँव कुड़ारी जो कि बिहारी पिता किसनू गोड़ अपने घर पर बैलगाड़ी पर बंधी टंकी से पानी निकालने में पैर फिसल जाने से पैर बैल गाड़ी के पहिए मैं चला गया और पैर फैक्चर हो गया। जिस पर 108 पर संपर्क किया गया। 108 ग्राम कुड़ारी 1 घंटे बाद पहुंची और ग्राम के बाहर खड़ी हो गई और ड्राइवर द्वारा फोन लगाया गया की आपका पेशेंट यहीं ले आओ।

हम गांव के अंदर नहीं जाएंगे लेकिन लड़के को चोट ज्यादा थी और चलने में असमर्थ था। दर्द के कारण लड़का बहुत परेशान था। मगर ड्राइवर से बहुत बोलने पर भी ड्राइवर घर गाड़ी लेकर नहीं गया। जबकि गाड़ी घर पहुंच जाती है और गाँव मैं आसपास के घरों मैं कई बार गाड़ी गई है।

गांव में पक्की सड़क है। मगर ड्राइवर का रुतबा अलग था और कहने लगा आप इधर आप के मरीज को नहीं ला रहे हो तो मैं वापस चला जाऊंगा। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है इलाज अन्य जगह या प्राइवेट करवाने में सक्षम नहीं था। इसलिए घर वालों ने खटिया (चारपाई) में रखकर पेशेंट को 108 एंबुलेंस तक पहुंचाना ही उचित समझा। जब ग्राम कुड़ारी 1 वर्ष पहले सड़क विहीन था तब ऐसी हालत थी कि ग्राम के लोगों को खटिया में मरीजों को रखकर नाला पार करके घाट चढ़ाकर 5 किलोमीटर तक ले जाना पड़ता था।

आशिक अंसारी ने बताया कि अब तो सड़क बन चुकी है उजाला हुआ है। ग्राम पक्की सड़क से जुड़ गया है लेकिन सड़क सुविधा होने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं की ऐसी हालत है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *